टेहरोली: बंगरा बंगरी में व्हील एक्सेल टूटने से डेयरी वाहन पलटा, चालक घायल
थाना टहरौली क्षेत्र के बंगरा बंगरी में आज रविवार को सुबह 8 बजे एक बड़ा हादसा टल गया | जब एक दूध लेने बघेरा जा रही पिकअप गाड़ी चालक की गाड़ी का व्हील एक्सेल टूट जाने से चालक सहदेव यादव निवासी सिया उम्र 23 वर्ष पिकअप गाड़ी से अपना संतुलन खो बैठा | जिसके बाद गाड़ी पलटते हुए गहरी खाई में जा गिरी गाड़ी में भरी हुई दूध की कैने पूरे सड़क पर फैल गई है |