जालौर: जालौर में रविवार को प्रातः 11:00 बजे आनंद घनश्याम मंदिर से शालिग्राम जी की बारात निकली, पोलजी नगर स्थित कैबिन
Jalor, Jalor | Nov 2, 2025 जालौर रविवार को सवेरे 11:00 के करीब आनंद घनश्याम मंदिर से शालिग्राम जी की ढोल धमाका के साथ बारात निकली, राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक कैबिनेट मंत्री जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग के पोलजी नगर स्थित निवास स्थान पर शालिग्राम जी व तुलसी जी का विवाह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ, पंडित दयाशंकर दवे सहित अन्य ब्राह्मणों के मंत्रोचार के साथ विधिवत विवाह संपन्न हुआ इस दौरान