दूनी: सहकारी समिति दूनी द्वारा रविवार को 650 यूरिया के कट्टों का वितरण किया जाएगा
Duni, Tonk | Nov 29, 2025 सहकारी समिति दूनी द्वारा रविवार को 650 यूरिया के कट्टों का वितरण होगा किसानों की जरूरत बन रहे यूरिया खाद के लिए चारों ओर मारामारी मची हुई है, वहीं दूनी सहकारी समिति द्वारा रविवार को 650 यूरिया के कट्टों का वितरण किया जाएगा। समिति में शनिवार को यूरिया के कुल 650 कट्टे पहुंचे हैं। समिति व्यवस्थापक गिरिराज गुर्जर, अध्यक्ष मोतीलाल ने दी जानकारी