जबलपुर: घर में घुसकर सोने के गहने चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार, ₹6 लाख के जेवर ज़ब्त
पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि घर के सामने रहने वाले युवक काब्य साहू जिसे श्रीमति रत्ना बेटे की तरह मानती थीं जो रत्ना मेश्राम के घर आता था। संदेह होने पर काब्य साहू पिता संजय साहू उम्र 19 वर्ष निवासी फूटाताल को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की जिसने चोरी करना स्वीकार किया एवं चुराये हुये सोने के गहने अपने घर में छुपाकर रखना बताया। आरोपी से चुराये हुये सोने के 2 कं