डोईवाला: जौलीग्रांट में विधायक बृज भूषण गैरोला टिहरी बांध विस्थापितों के धरने पर पहुंचे, मांगों के समाधान का दिया आश्वासन
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला जोगियाणा जौलीग्रांट पहुँचे, जहाँ टिहरी बांध विस्थापित परिवार हवाई पट्टी विस्तारीकरण के चलते पुनः भूमि अधिग्रहण के विरोध में धरना दे रहे हैं। विधायक ने परिवारों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगें सरकार के सामने मजबूती से रखी जाएँगी और समाधान कराया जाएगा। इस दौरान डोईवाला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी भी मौजूद रहे।