फतेहपुर: औंग के गोधरौली में बाइक सवार मां-बेटे की ट्रक की टक्कर से हुई दर्दनाक मौत, पति बाल-बाल बचा
ललौली थाना क्षेत्र के कस्बा ललौली निवासी विकास त्रिवेदी अपनी पत्नी नीतू उम्र 30 व पुत्र शिवांश उम्र ढाई वर्ष को बाइक से शनिवार को औंग थाना क्षेत्र के गांव गोधरौली में अपनी चचेरी बहन प्रिया की शादी में शामिल होने गए हुए थे। रविवार सुबह विदाई के बाद लौटते समय कानपुर प्रयागराज हाइवे पर मौहार ओवर ब्रिज पर पीछे से ट्रक ने मार दी। टक्कर लगने से पत्नी नीतू व पुत्र