टाटीझरिया: 200 साल पुराना भोंपू: आदिवासी समाज का अनोखा वाद्य यंत्र अब विलुप्ति के कगार पर
झारखंड के हजारीबाग के जोभी सिमरा गांव में 200 साल पुराना आदिवासी वाद्य यंत्र भोंपू आज भी संरक्षित है। तालो सोरेन और हीरालाल मुर्मू के परिवार में यह पांच पीढ़ियों से सुरक्षित है। जंगली जानवरों के सींग से बना यह यंत्र विशेष अवसरों, आंदोलनों और जानवर भगाने में बजाया जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार इसे सींगा या पेपा भी कहा जाता है और यह अब विलुप्ति की कगार पर है।