सहारनपुर में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चिलकाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन सामग्री से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को शनिवार को सीज किया है। यह अभियान एसएसपी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा है। चिलकाना थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम क्षेत्र में सघन चेकिंग कर रही है।