शाहपुरा: रहड़ गांव के पास ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत और दो घायल
शाहपुरा थाना क्षेत्र के रहड़ गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार रहड़ निवासी बन्नालाल (45) पुत्र लक्ष्मण माली, हीरालाल (61) पुत्र कल्याण माली और भैंरूलाल (60) पुत्र छोगा माली बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान गांव के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बन्नालाल उछलकर ट्रक के टायर तले आ गया, मौके पर ही मौत हो गई।