बांसडीह: बेरूवारबारी-बांसडीह मुख्य मार्ग पर देंलहुवा मोड़ के समीप ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा घायल
Bansdih, Ballia | Oct 20, 2025 देलूहुवा मोड़ड के समीप तेज रफ्तार ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि दूसरा युवक गंभीर उसे घायल हो गया। आनन फानन में दोनों युवकों को आसपास लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य बेरूवारबारी पहुंचा जहां से चीकितसको ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। रविवार की रात मौत की सूचना से पारिजनों में कोहराम मच गया।