चारामा: ग्राम भिरौद में अवैध रेत खनन पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, ग्राम बैठक में खनन पर लगाई रोक
Charama, Kanker | Oct 21, 2024 चारामा ब्लॉक के अंतर्गत महानदियों में अवैध रेत खनन तेजी से हो रहा है। जबकि प्रशासन द्वारा रेत खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। रेत माफिया बिना रॉयल्टी के ट्रैक्टरों के माध्यम से लगातार खदानों से रेत निकाल रहे हैं और ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। चारामा और भिरौद जैसे नदी में यह अवैध गतिविधि बढ़ती जा रही है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया।