बहराइच: इटवा इलाके में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2 वर्ष पहले हुआ था विवाह, पुलिस जांच में जुटी
बहराइच के कोतवाली नानपारा इलाके में गुरुवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान ननकाई के रूप में हुई है, जो ग्राम इटवा थाना नानपारा की रहने वाली थी। डायल 112 को सूचना मिली कि ननकाई ने अपने कमरे में फांसी लगा ली है। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की। पुलिस जाच में जुटी हुई है।