ग्राम जोगीपिपलिया के रमेश पिता बालू जाती कुर उम्र 35 साल ने बडौदा पुलिस थाने की हाट पिपलिया पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई बताया कि दोपहर 3:30 बजे ताल जावरा रोड दुधाखेड़ी फंटा स्थान पर बालू पिता भगवान जाति की उम्र 70 साल निवासी ग्राम जोगीपिपलिया को महिंद्रा कंपनी की फोर व्हीलर का चालक ने टक्कर मारी घायल जावरा सिविल अस्पताल से रतलाम रेफर किया जहां हुई मोत।