आगरा: वृंदावन-अझई रेल ट्रैक पर फिर से शुरू हुई रफ्तार, कोयले से भरी ट्रेन के हादसे के बाद सभी लाइनें हुईं सुचारू
Agra, Agra | Oct 23, 2025 वृंदावन और अझई के बीच हुए रेल हादसे के बाद अब ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से सामान्य हो गया है। बीते दिनों कोयले से भरी एक मालगाड़ी के 12 डब्बे पटरी से उतर जाने से इस रूट पर रेल संचालन पूरी तरह ठप हो गया था, जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने पड़े थे और त्योहार के मौके पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।