परसा: परसा में राजस्व महाअभियान: बनौता और नगर पंचायत कार्यालय में लगे शिविर
Parsa, Saran | Sep 15, 2025 परसा अंचल प्रशासन द्वारा जमीन से जुड़े मामलों को सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सोमवार सुबह 11 बजे से राजस्व महाअभियान के तहत बनौता पंचायत सरकार भवन और परसा नगर पंचायत बाजार कार्यालय पर शिविर आयोजित किए गए. सीओ अनुज कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में दस्तावेजों की त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा, जमाबंदी ऑनलाइन करने जैसी प्रक्रियाओ...