महमूदाबाद: मंगल दास बाबा बखरी में प्राचीन मेले का आयोजन, हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे
थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के बखरी में दो दिवसीय मेले का आयोजन हुआ है यहां पर प्राचीन मंगलदास बाबा का मंदिर है जहां पर सैकड़ो सालों से मिला होते आ रहा है। यह मेला दीपावली के बाद आयोजित किया जाता है, इस मेले में मंगलदास बाबा की बड़ी आस्था है लोग श्रद्धा के साथ यहां आते हैं। अपना अनाज दान करते हैं 4 से 5 दिन तक भंडारा चलता है।