करकेली: ग्राम बरही में बाइक दुर्घटना में कंचनपुर निवासी युवक की मौत, अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज
Karkeli, Umaria | Nov 29, 2025 पुलिस थाना नौरोजाबाद अंतर्गत ग्राम बरही मे 8 नवंबर को कंचनपुर निवासी 30 वर्षीय युवक रामदास कोल पिता रामदीन कोल की बाइक से एक्सीडेंट होने पर मौत हो जाने के मामले मे थाना नौरोजाबाद पुलिस ने मामले मे कार्रवाई करते हुए जांच उपरान्त अज्ञात आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध थाना नौरोजाबाद मे धारा 281,106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।