गाज़ियाबाद: कविनगर इलाके में कूड़ा घर में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने 1 घंटे की मेहनत के बाद पाया काबू
घटना कवि नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक कूड़ा घर की है, जहां रात में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, आसपास के लोगों ने जब लपटें उठती देखीं तो मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने बाल्टियों और पाइपों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी भयंकर थीं कि काबू पाना मुश्किल हो गया।