वज़ीराबाद: जिला पुलिस की अलग अलग टीमों ने भीख मांगने के लिए बच्चे का अपहरण करने वाली 2महिलाओं सहित कुल 3आरोपी को किया काबू।
दिनांक 17.9.2024 को पुलिस थाना SEC 65, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने शिकायत में बतलाया कि गाँव बैहरमपुर गली में खेल रहे इसके 5 वर्षीय बच्चे को महिला अपने साथ ले गई। शिकायत पर मामला दर्ज कियाऔर पुलिस थाना SEC 65 व क्राइम ब्रांच 40 पुलिस टीमों ने दिनांक 17/18.9.2024 की रात SEC 52 गुरुग्राम से 2 महिलाओं सहित कुल 3 आरोपियों को काबू।