सीकर: शरद पूर्णिमा पर मूंडरू के बाबा श्याम का सफेद फूलों और रत्न जड़ित मुकुट से हुआ श्रृंगार
Sikar, Sikar | Oct 6, 2025 शरद पूर्णिमा पर सजे मूंडरू के बाबा श्याम सफेद फूलों व रतन जडित मुकुट से हुआ श्रृंगार श्रीमाधोपुर के मूंडरू स्थित प्राचीन श्याम मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर बाबा श्याम की प्रतिमा को सफेद फूलों से सजाया गया मध्य रात्रि को खीर का भोग लगाया जाएगा पुजारी रामस्वरूप स्वामी ने दोपहर 1बताया कि श्याम बाबा का श्रृंगार सफेद फूलों वह चांदी रत्न जड़ित श्वेत मुकुट