पेटरवार: तेनुघाट ओपी में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट पर होगी सख्त कार्यवाही
पेटरवार के तेनुघाट ओपी में दुर्गा पूजा को लेकर गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो, अंचल अधिकारी आफताब आलम, पेटरवार अंचल अधिकारी अशोक राम के उपस्थिति में ओपी प्रभारी छटन महतो के द्वारा शांति समिति बैठक की गई।बुधवार समय लगभग साढ़े पांच बजे बताया गया कि इस बैठक में सभी समुदाय के लोग उपस्थित हुए। तेनुघाट ओपी क्षेत्र में चार जगहों पर पूजा पंडाल लगा कर।