डोईवाला: पोस्टरों से बदरंग हुआ भानियावाला फ्लाईओवर, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
डोईवाला के भानियावाला फ्लाईओवर की खूबसूरती पोस्टरों और बैनरों की भरमार से बुरी तरह बिगड़ गई है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए दीवारों पर बनाई गई महाकुंभ, गंगा आरती और तीर्थ स्थलों की सुंदर कलाकृतियां अब पूरी तरह बदरंग हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध रूप से पोस्टर चस्पा करने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही.