रसूलाबाद: शिवली में लोडर चोरी का खुलासा, पुलिस ने केसरी निवादा के पास से तीन शातिर चोरों को दबोचा, चोरी गया वाहन बरामद
शिवली थाना पुलिस ने लोडर चोरी की घटना का गुरुवार को सफल खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी गया लोडर बरामद किया है। पुलिस के अनुसार 12 जनवरी की रात कस्बा शिवली से लोडर चोरी किया गया था, जिसकी रिपोर्ट 14 जनवरी को दर्ज कराई गई थी।15 जनवरी को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी केशरी निवादा–रामपुर रोड से मोना उर्फ मुनुवा, राहुल गौतम