टिहरा: तहसीलदार धर्मपुर दौलत राम ने कहा- धर्मपुर तहसील में मेलों के साथ-साथ नियमित चलते रहेंगे लोगों के काम, नहीं होगी रुकावट
Tihra, Mandi | Apr 4, 2024 धर्मपुर में नलवाड़ व देव मेला 6 दिन चलेगा जिसमें कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है लेकिन उसके बावजूद लोगों के जरूरी कार्य नहीं रुकेंगे। उन्होंने कहा रूटीन के कार्य भी साथ-साथ चलते रहेंगे ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। यह बात तहसीलदार धर्मपुर दौलत राम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही है।