बुधवार को समय लगभग 6 बजे नेवाजगंज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान ब्रह्मा देवी पत्नी राम दिनेश, उम्र लगभग 55 वर्ष, निवासी नेवाजगंज के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।