जगाधरी: आचार संहिता के दौरान यमुनानगर की स्पेशल सेल की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
यमुनानगर की स्पेशल सेल की टीम ने आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है , जिसके पास से एक बिना लाइसेंस के देसी पिस्तौल और मैगजीन बरामद किए गए हैं। जबकि आचार संहिता के दौरान प्रशासन की ओर से आदेश है कि वह अपने लाइसेंस हथियार भी नहीं रख सकते हैं इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।