कांडी: बीडीओ ने पथ व नाली निर्माण कार्य की जांच की, राजद प्रखंड अध्यक्ष ने विधायक के प्रयास से कार्य होने की बात कही
Kandi, Garhwa | Sep 17, 2025 कांडी बाजार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने बन रहे पीसीसी पथ एवं नाली निर्माण की जांच की। राजद प्रखण्ड अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव ने प्रेसवार्ता किया। उन्होंने कहा कि जब नरेश प्रसाद सिंह विधायक नहीं थे, उस समय भी उन्होंने मिशन जन कल्याण के तहत समाज व जनहित के लिए काफी सेवा किया है। अब तो विधायक बनते ही धरातल पर विकास दिखना प्रारम्भ हो गय