नैनीताल: लगातार हो रही बारिश के चलते लोअर मालरोड पर पड़ी दरारों में घुसा पानी, खतरा और अधिक बढ़ा
नैनीताल की लाइफलाइन लोअर मॉल रोड पर पड़ी दरार को तिरपाल से डंकने के बाद भी खतरा नहीं टला है। जल्द बचाव कार्य शुरू नहीं होने से सड़क के झील में समाने की आशंका बनी हुई है। प्रतिबंध करने के साथ बैरिकेडिंग के बावजूद सड़क पर लोगों की पैदल आवाजाही जारी है।बीते रविवार को नैनीताल की लोअर मॉल रोड पर पर्यटन कार्यालय के समीप 15 मीटर हिस्से पर दरारें उभरने के साथ धंस