शुजालपुर: शुजालपुर क्षेत्र में जैन संतों का मंगल प्रवेश, समाजजनों ने किया अगवानी व स्वागत
शुजालपुर में रविवार को दिगंबर जैन समाज ने जैन संतों के मंगल आगमन पर शोभायात्रा निकाली। इस अवसर पर समाजजनों ने 300 मीटर लंबी श्रृंखला बनाकर संतों के चरण प्रक्षालन के लिए थालियां, वंदन सामग्री और जल पात्र सजाए। यह दृश्य श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत रहा।परम पूज्य मुनिश्री 108 श्रमण सागर महाराज और मुनि ओंकार सागर महाराज ने शुजालपुर में प्रवेश किया। इसी दौरान,।