गुण्डरदेही: सूरेगांव के बगीचे में दिखा नन्हा नाग सांप, ग्रामीणों की भीड़ ने मोबाइल कैमरे में किया इस दृश्य को कैद
नाग सांप को हिंदू धर्म में भगवान का दर्जा दिया गया है लोग बड़े ही आस्था के साथ नाग पंचमी और विशेष त्योहारों में नाग सांप की पूजा अर्चना करते हैं बता दें कि भगवान महादेव के गले में भी सांप विराजमान है इसी के तहत सूरेगांव के बगीचा में ग्रामीणों को एक नन्हा नाग सांप दिखा वहां मौजूद ग्रामीण उसे नाग देवता कहकर उसे प्रणाम करते हुए भी नजर आए।