फरसगांव: NH-30 मांझीआठगांव में रोड स्टॉपर से बाइक टकराकर दूसरी बाइक से हुई टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल
NH-30 मांझीआठगांव मे बुधवार की रात करीब 8:30 बजे रोड में रखे स्टॉपर से बाइक टकराई और सामने दूसरे बाईक से टकरा गई. हादसे में एक बाईक में सवार युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे बाईक में सवार मंगल राम नाग निवासी बवई घायल हो गया जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु चीरघर में रखा गया है. फ़िलहाल पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है.