जसवंतनगर: मोहल्ला रेलमंडी मध्य में जलभराव और गंदगी की समस्या, पालिका प्रशासन की लापरवाही से लोगों का जीना मुश्किल <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamsyaa nis:value=jansamsyaa nis:enabled=true nis:link/>
जसवंतनगर के मोहल्ला रेलमंडी मध्य वार्ड 17 में जलनिकासी दुरुस्त न होने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। नियमित सफाई न होने से नाले में कचरा इकठ्ठा हो गया है, नालिया ओवरफ्लो होकर सड़को पर बहने कों मजबूर है. इसके आलावा पशु पलकों द्वारा रास्ते में पशुओं कों बांधकर राहगीरों कों परेशान व गंदगी फैलाई जा रही है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।