बड़ेराजपुर: विश्रामपुरी में MLA ट्रॉफी ड्यूस बॉल क्रिकेट मैच का शुभारंभ, पहले दिन सरायपाली बसना और नागपूर की टीम ने जीता मैच
विश्रामपुरी मे गुरुवार को ड्यूस बॉल क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आगाज किया गया।जिसका शुभारंभ विश्रामपुरी ब के सरपंच श्रीमति पुष्पा चांदेकर,विश्रामपुरी अ के सरपंच सुशीला नेताम एवं भाजपा के वरिष्ठ किशन पांडे एवं जनपद सदस्य के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच में सरायपाली बसना ने विश्रामपुरी टीम को हराया और दूसरे मैच ने नागपुर ने जगदलपुर टीम को हराया ।