गाज़ीपुर: करण्डा थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट और गोवध निषेध अधिनियम में वांछित अभियुक्त भरत सिंह को दबोचा
करण्डा थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट और गोवध निषेध अधिनियम के गंभीर मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई आज चेकिंग अभियान के दौरान की। उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपाध्याय और उनकी टीम नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की पुख्ता सूचना पर करकटपुर गंगा पुल के पास से अभियुक्त भरत सिंह को गिरफ्तार किया है।