शनिवार सुबह सिराथू तहसील क्षेत्र के रूपनारायणपुर गोरियों गांव के लोग खेतों की ओर काम पर निकले तो देखा कि खेत में कोई पड़ा हुआ है।गांव के लोग जब करीब पहुंचे तो देखा कि मटियरा गांव का रहने वाला 45 वर्षीय अमर सिंह की यह लाश थी। जो खेत में अकड़ी हुई पड़ी थी।मौके पर भीड़ जमा हो गई परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर से घर से निकले हुए थे।पुलिस जांच में जुट गई है।