बद्दी: थाना बरोटीवाला के अंतर्गत रास्ता अवरुद्ध कर जान से मारने की धमकी देने पर मामला दर्ज, कार्रवाई शुरू
Baddi, Solan | Sep 26, 2025 बद्दी पुलिस ने जानकारी देते हुए शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि दिनांक 25.09.2025 को थाना बरोटीवाला मे शिकायतकर्ता बहादुर सिंह निवासी गांव शरली–मानपुर, जिला सिरमौर हाल निवासी गांव संसीवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन ने आरोप लगाया है कि उनके पडोसीयो ने उसके मकान को जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध किया तथा उन्हें जान से मारने की धमकियां दीं। मामले की गंभीरता को दे