कोरांव: देवघाट ग्राम पंचायत के औरैया मजरे में बनी पानी टंकी से जलापूर्ति नहीं हो रही, पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान
देवघाट ग्राम पंचायत के बांस घाट औरैया मजरे में लोगों को पानी पीने के लिए क्षेत्र पंचायत की निधि से पानी टंकी का निर्माण तो कराया गया है। बोर भी कराया गया है। लेकिन उसमें मोटर पंप पाइप आदि कुछ भी नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि जब से पानी टंकी का निर्माण कराया गया है तब से लेकर आज हम लोगों को इस टंकी से पीने का पानी नहीं मिला है।