अनूपपुर: विश्व हिंदू परिषद ने भालूमाड़ा, कोतवाली अनूपपुर, चौकी फुनगा और देवहरा में सौंपा ज्ञापन
रविवार 5 बजे विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस थाना भालूमाड़ा, कोतवाली अनूपपुर व चौकी फुनगा एवं देवहरा में ज्ञापन सौंपते हुए नवरात्रि पर्व के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था और कड़े प्रतिबंध लागू करने की मांग की।जिसमें पंडालों के नजदीक खुले में मांस, मछली और मटन की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध,दुर्गा समितियों को केवल धार्मिक गीत बजाने के निर्देश दिए जाने की मांग कोलेकर गय