जसपुर: कटोराताल निवासी एक एएनएम ने अधिवक्ता पर अभद्रता करने का आरोप लगाया
काशीपुर के कटोराताल निवासी एक ANM ने जसपुर कोतवाली पुलिस को बताया कि, वह ग्राम ध्याननगर में एएनएम के पद पर तैनात है। इस दौरान एक अधिवक्ता ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और फोन पर अश्लील बात करता था। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है।