डुमरिया: ग्राम स्वशासन अभियान टीम ने अनाथ सबर बच्ची का कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, डुमरिया में दाखिला कराया
जनजातीय बहुल डुमरिया प्रखंड के धोलाबेड़ा पंचायत के अंतर्गत चटानीपानी गांव के बुरुटोला के रहने वाले अनाथ सबर बच्ची रुदनी सबर का आर्थिक अभाव में नामांकन नही हो रहा था,जिसकी जानकारी श्रमजीवी महिला समिति संस्था द्वारा संचालित ग्राम स्वशासन अभियान डुमरिया टीम को लगी तो टीम के सदस्यों ने चटानीपानी गांव के बुरुटोला में जाकर परिजनों संग जा बच्ची का नामांकन करवाया।