साजा: गाडा़डीह में 10,000 कट्टा अमानक धान जब्त होने के बाद जिले की सियासी पारा गरमाई, युवा कांग्रेस ने आंदोलन की दी चेतावनी
बेमेतरा जिले के साजा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम गाड़ाडीह में धान खरीदी केंद्र में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए धान खरीदी केंद्र से 10000 कट्टा अमानक धान किया जप्त। राजस्व खाद्य और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम ने धान के परिवहन पर भी तत्काल रोक लगाई हैं ।इस कार्रवाई के बाद बेमेतरा जिले की सियासी पारा गरमाई गई हैं।