गगरेट: चिंतपूर्णी में माता रानी के दर्शनों को पहुंचे करीब 20 हजार भक्त, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Gagret, Una | Nov 2, 2025 शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन किए। सुबह तड़के से ही श्रद्धालुओं की कतारें मंदिर परिसर के बाहर लगनी शुरू हो गईं और शाम 5 बजे तक भक्तों का यह क्रम जारी रहा। मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर बस स्टैंड तक लंबी-लंबी लाइनों में खड़े श्रद्धालु माता रानी के जयकारे लगाते नजर आए।