जगदलपुर: नगरनार थाना पुलिस टीम ने गांजा की बड़ी खेप की जब्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने दी जानकारी
आरोपीयो के फार्चुनर कार को चेक करने पर कार से कुल 48 पैकेटो में जुमला वजन 251.500 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 25,15000 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त फार्चुनर कार क्रमांक HR 20 AD 0059 कीमती 2000000/ रूपये एक मोबाईल फोन कीमती 1500 / रूपये कुल जुमला 45,16500/ रूपये को जप्त किया गया।