मांझी: डुमाईगढ़ में फरार शराब तस्करों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया
Manjhi, Saran | Jan 10, 2026 मांझी थाना पुलिस ने डुमाईगढ़ गांव निवासी प्रेम यादव और गोलु यादव के घर शनिवार के दोपहर करीब 2 बजे न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया गया.दोनों आरोपी पिछले चार वर्षों से फरार हैं और शराब तस्करी सहित करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मामलों में वांछित हैं.थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हंस ने बताया कि डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाने का कार्रवाई पूरी की गई.