बादली: बादली से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक हुआ लापता, पत्नी ने दर्ज कराया केस
Badli, Jhajjar | Apr 4, 2024 बादली निवासी शीला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पति सुरेश कई दिनों से लापता हैं। वह घर से घूमने के लिए निकले थे लेकिन वापस घर नहीं लौटे हैं I शीला की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है I