कटिहार: लालगंज गांव के पास मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया सदर अस्पताल
सोमवार की दोपहर 3 बजे 50 वर्षीय व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराने पुलिस और उनके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे थे। इस संदर्भ में रोशना थाना प्रभारी मासूम कुमारी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस बल घटना स्तर पर पहुंचे। पहले अज्ञात शव की पहचान की गई और उनके परिजनों को संपर्क किया गया।