बेल्थरा रोड: बेल्थरारोड में शव के साथ धरना, पुलिस प्रशासन में हड़कंप, रामपुर थाना प्रभारी को किया गया लाइन हाजिर, तब उठा समीर का शव
आयुष के साथी समीर की मौत के बाद शुक्रवार को बेल्थरारोड नगर के वार्ड नंबर-2 आज़ाद नगर में उस समय तनाव फैल गया, जब परिजनों ने शव रखकर करीब साढ़े छह घंटे तक धरना दिया। परिजन रामपुर थाना प्रभारी की लापरवाही का आरोप लगाते हुए निलंबन और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। चेतावनी दी गई कि मांगें पूरी होने तक दाह संस्कार नहीं होगा।