फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज में उत्तरी मोहनगंज स्थित बजरिया माता मंदिर, ज्वाला जी आश्रम से बुधवार को माता की चतुर्थ पालकी यात्रा जम्मू स्थित मां वैष्णो धाम कटरा के लिए बैंड बाजों के साथ धूमधाम से रवाना हुई। पालकी यात्रा का नगर के मुख्य मार्गो से भ्रमण किया गया। इस दौरान काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु पालकी यात्रा के साथ चल रहे थे।