उन्नाव: उन्नाव में पिछले 6 महीने से बंद पड़ा आजाद मार्ग चौराहा को भगवंतनगर विधायक नें खुलवाया पब्लिक ऐप की खबर का असर #jansamasya
Unnao, Unnao | Sep 16, 2025 आजाद मार्ग चौराहा पिछले 6 महीना से बंद पड़ा था,ग्रामीणों को 4 किलोमीटर घूम कर अपने गांव का सफल तय करना पड़ा था,पब्लिक एप के द्वारा बीते 10 सितंबर दिन बुधवार को दोपहर 12:30 बजे खबर को प्रमुखता से चलाया गया,जिसके बाद पब्लिक एप की खबर का असर हुआ,आज मंगलवार को शाम तकरीबन 4:00 बजे भगवंत नगर विधायक की मौजूदगी में पिछले 6 महीने से बंद आजाद मार्ग चौराहा खुलवाया गया