हिसुआ: हिसुआ में SDPO राहुल कुमार ने नारदीगंज के जितेंद्र यादव की मौत के मामले में जारी किया बयान
Hisua, Nawada | Oct 4, 2025 हिसुआ में सीडीपीओ राहुल कुमार ने नारदीगंज में जितेंद्र यादव की हत्या के मामले में बयान जारी किया है। मृतक की शव को पोस्टमार्टम करा दिया गया है। घटना के बाद पुलिस एक-एक मामला पर बारीकी से जांच कर रही है। या जानकारी 3:30 बजे शनिवार को प्राप्त हुआ है।